Samsung ने जारी किया Galaxy M31 के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट, जुड़े कई फीचर्स

7/22/2020 3:24:34 PM

गैजेट डैस्क: Samsung ने Galaxy M31 स्मार्टफोन के लिए नए फर्मवेयर अपडेट को जारी कर दिया है। इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं वहीं कुछ बग फिक्स और इंप्रूवमेंट्स भी की गई हैं। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, नए अपडेट का बिल्ड नंबर M31FXXU1ATG2 है जिससे वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए RCS सपॉर्ट आ गई है। इसकी मदद से वोडाफोन आइडिया यूजर्स वाई-फाई या मोबाइल डाटा के जरिए मैसेज भेज या रिसीव कर सकते हैं।

शामिल हुआ नया Glance फीचर

इस अपडेट से फोन में नया Glance फीचर भी शामिल हुआ है। इसके जरिए आप लॉक स्क्रीन वॉलपेपर पर इंटरनेट से आने वाला कॉन्टेन्ट देख पाएंगे। इस अपडेट से डिवाइस में स्टेबिलिटी इंप्रूवमेंट, बग फिक्स और परफॉर्मेंस में सुधार होगा।

इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड

गैलेक्सी M31 यूजर्स को सैमसंग भारत में लेटेस्ट अपडेट के बारे में नोटिफिकेशन भी भेजेगी। यूजर्स Settings > Software update > Download में जाकर इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Hitesh