Samsung ने बढ़ा दी अपने इन दोनों फोन्स की कीमत, जानें नया दाम

6/20/2020 6:24:14 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप इन दिनों सैमसंग स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। सैमसंग ने अपनी Galaxy M सीरीज़ के दो पॉप्युलर स्मार्टफोन्स Galaxy M21 और Galaxy M31 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑफलाइन स्टोर्स पर इन दोनों फोन्स के दाम 500 रुपये महंगे हो गए हैं और यह कीमत सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी, लेकिन आप वेबसाइट के जरिए इसे पुरानी कीमत के साथ ही खरीद सकेंगे।

अब इतने में खरीद सकते हैं ग्राहक

गैलेक्सी M21 के 4जीबी रैम + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 500 रुपये महंगे होने के बाद अब 14,499 रुपये और 6जीबी रैम + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,499 रुपये हो गई है।

वहीं बात की जाए गैलेक्सी M31 की तो इसके 6जीबी रैम + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये से बढ़कर 17,499 रुपये हो गई है। इसके अलावा इस फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट को खरीदने के लिए 18,499 रुपये और 8जीबी रैम+128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट को खरीदने के लिए 20,499 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

Samsung Galaxy M21 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की सुपर एमोलेड

स्क्रीन प्रोटैक्शन

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3

प्रोसैसर 

Exynos 9611

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

रियर कैमरा

48MP(प्राइमरी) +8MP(अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल )+5MP(डेप्थ सेंसर)

सैल्फी कैमरा

20MP

बैटरी

6000mAh

कनैक्टिविटी

VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट

Samsung Galaxy M31 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल एचडी प्लस

प्रोसैसर

ऑक्टा कोर Exynos 9611

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित यूआई 2.0

क्वाड रियर कैमरा सेटअप

64 MP (प्राइमरी सेंसर) + 8 MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 5 MP (मैक्रो शूटर) + 5 MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

6,000 एमएएच

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट

Hitesh