25W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ सैमसंग जल्द भारत में लॉन्च करेगी गैलेक्सी एम22 स्मार्टफोन

6/23/2021 12:52:33 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग अपनी एम सीरीज़ के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम22 को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस फोन की कुछ स्पेसिपिकेशन्स लीक हो गई हैं। माना जा रहा है कि इसे 25W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। अमेरिका के संघीय संचार आयोग (एफसीसी) की लिस्टिंग में सैमसंग के इस फोन का मॉडल नंबर SM-M225FV/DS रखा गया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन में 6000mAh की बैटरी कंपनी देगी।

आपको बता दें कि यह फोन 25w की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आएगा लेकिन इसके बॉक्स में कंपनी 15W का ही चार्जर देगी।

Samsung Galaxy M22 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की एमोलेड

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G80

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित One UI

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

कनेक्टिविटी

4G LTE, ब्लूटूथ v5.0 , NFC और Wi-Fi 802.11ac

 बैटरी

6000mAh

 

 

Content Editor

Hitesh