सैमसंग ने कम की 6000mAh की बैटरी वाले गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन की कीमत, जानें नया दाम
10/19/2020 5:03:49 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये से कम करके 13,999 रुपये कर दी गई है, वहीं इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को अब आप 16,499 रुपये की बजाय 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि इस फोन को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 23 अक्टूबर तक एक्ट्रा छूट के साथ उपलब्ध किया गया है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फैस्टिवल सेल में गैलेक्सी M21 के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट को 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम वाले वेरियंट को 14,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M21 की स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले |
6.4 इंच की सुपर AMOLED, FHD+, (2340 x 1080 पिक्सल रेसोलुशन), 404 ppi |
प्रोसैसर |
Exynos 9611 ऑक्टा कोर |
रैम |
4 जीबी/6 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
64जीबी/128 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप |
48MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (डेप्थ) |
फ्रंट कैमरा |
20MP |
बैटरी |
6000mAH |
कनैक्टिविटी |
वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक |