सैमसंग ने भारतीय बाजार में उतारा गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट
10/7/2020 12:16:34 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने इसी साल भारतीय बाजार में गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह दो कलर ऑप्शन्स के साथ लाया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट 'आइसबर्ग ब्लू' भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस फोन को नई कलर ऑप्शन के साथ सबसे पहले ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर कंपनी ने उपलब्ध किया है।
Samsung Galaxy M21 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M21 के आइसबर्ग ब्लू वेरिएंट को दो स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध किया गया है। इस फोन के 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं इसके 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आइसबर्ग ब्लू के अलावा यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M21 की स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले |
6.4 इंच की सुपर AMOLED, FHD+, (2340 x 1080 पिक्सल रेसोलुशन), 404 ppi |
प्रोसैसर |
Exynos 9611 ऑक्टा कोर |
रैम |
4 जीबी/6 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
64जीबी/128 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप |
48MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (डेप्थ) |
फ्रंट कैमरा |
20MP |
बैटरी |
6000mAH |
कनैक्टिविटी |
वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक |