रेडमी नोट 10 को कड़ी टक्कर देने के लिए सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी एम21 का 2021 एडिशन

7/21/2021 2:54:44 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एम21 का 2021 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है और इसके रियर में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप भी मिलता है। इसे खास तौर पर सैमसंग रेडमी नोट 10 और रियलमी नार्ज़ों के मुकाबले में लेकर आई है। जानकारी के लिए बता दें कि यह पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम21 का अपग्रेडेड वर्जन है।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition की कीमत

इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट 14,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा। इसकी बिक्री 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया के जरिए शुरू होगी।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड, (1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन)

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर एक्सीनॉस 9611

रैम

4 जीबी/6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 5MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

20MP

बैटरी

6,000mAh (18W की फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर

 

Content Editor

Hitesh