सैमसंग ने भारत में शुरू की गैलेक्सी M12 की मास-प्रोडक्शन, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

12/29/2020 2:34:19 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग जल्द अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M12 को भारत में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हैंडसेट की मास-प्रोडक्शन सैमसंग ने अपनी नोएडा फैक्ट्री में शुरू कर दी है। इसे कंपनी 6.7 इंच की इनफिनिटी-V डिस्प्ले के साथ लेकर आएगी। इसके अलावा बेहतर बैटरी बैकअप के लिए इसमें 7000mAh की क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी दी गई होगी। फोन क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया जाएगा। फोन के ऊपरी किनारे पर सिम-इजेक्टर ट्रे दिए जाने की उम्मीद है।

अब तक सामने आए लीक्स के मुताबिक इस हैंडसेट के दांयी तरफ पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया होगा। हैंडसेट में नीचे की तरफ 3.5 एमएम हैडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगी। इसमें एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।

Hitesh