सैमसंग ने कम कीं अपने दो बजट स्मार्टफोन्स की कीमतें, जानें नया दाम

9/26/2020 3:47:32 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए अपने दो नए स्मार्टफोन्स की कीमतें कम कर दी हैं। Samsung Galaxy M01 की कीमत में कंपनी ने 1,000 रुपये की कटौती की है जबकि इसके अपग्रेडेड वर्जन Samsung Galaxy M11 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये और 4GB रैम वाले वेरिएंट कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने भारतीय बाजार में जून में पेश किया था, यानी यह बिलकुल नए फोन मॉडल्स हैं जिनकी कीमतें कम हुई हैं।

अब Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये हो गई है जोकि पहले 8,999 रुपये थी, वहीं Galaxy M11 के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 10,999 रुपये की बजाय 10,499 रुपये कर दी गई है। इनके अलावा Galaxy M11 के ही 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब 12,999 रुपये की बजाय 11,999 रुपये में खरीद जा सकेगा।  

Samsung Galaxy M11 की स्पैसिफिकेशन्स:

PunjabKesari

डिस्प्ले

6.4 इंच की HD+

प्रोसैसर 

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450

रैम

3जीबी/4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32जीबी/64 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

13MP(प्राइमरी) + 5MP(वाइड-ऐंगल ) + 2MP(डेप्थ सेंसर)

सैल्फी कैमरा

8MP

बैटरी

5000mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट

Samsung Galaxy M01 की स्पैसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले

5.7 इंच की HD+, वाटरड्रॉप नॉच

प्रोसैसर 

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ड्यूल रियर कैमरा सैटअप

13MP(प्राइमरी) + 2MP

सैल्फी कैमरा

5MP

बैटरी

4000mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static