सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

6/3/2018 12:56:07 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी J7 प्रो की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को अब 16,900 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इस बात की जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है। हालांकि सैमसंग ने इसके बारे में अभी तक आधाकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

 

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल 20,900 रुपए की कीमत में लांच किया गया था। इस साल की शुरुआत में इसकी कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई और अब ये दूसरी बार 2000 रुपए की कटौती हुई है। 

 

 

सैमसंग Galaxy J7 Pro के फीचर्सः

बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920x 1080 पिक्सल्स का है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलाव इस फोन में 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

 

 

कैमराः

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.7 अपर्चर के साथ है। वहीं, सेल्फी के लिए भी इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

 

बैटरी व कनेक्टिविटीः

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3,600 एमएएच की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे फिज़िकल होम बटन में जगह मिली है। वही, कनेक्टिविटी के लिए इसमें LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।


 

Punjab Kesari