सैमसंग Galaxy J7 Core स्मार्टफोन लांच, कीमत 12,600 रुपए

10/16/2017 2:25:25 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने आज अपना नया स्मार्टफोन Galaxy J7 Core के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 12,600 रुपए रखी है। कलर वेरियंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड ऑप्शन के साथ है। 

 

सैमसंग Galaxy J7 Core के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (720x1280 पिक्सल) 
प्रोसेसर  1.6GHz ऑक्टा कॉर प्रोसेसर
रैम  2GB
इंटर्नल स्टोरेज 16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड  7.0 नॉगट
कनेक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैकस माइक्रो USB  पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static