सैमसंग ने कम की गैलेक्सी J6 की कीमत, अब इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक
10/2/2018 11:16:38 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने इस फेस्टिव सीज़न के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी J6 की कीमत में कटौती कर दी है। अब सैमसंग गैलेक्सी J6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 12,490 रुपए में खरीद सकते हैं, वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को अब 13,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को 14,990 रुपए में लॉन्च किया गया था, वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत पहले 16,700 रुपए रखी गई थी।
सैमसंग गैलेक्सी J6 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 5.6 इंच की एचडी+ सुपर AMOLED |
प्रोसेसर | 1.6 GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन |
रैम | 3 जीबी/4जीबी |
इंटरनल स्टोरेज | 32 जीबी/64जीबी |
एक्सपेंडेबल स्टोरेज | 256 जीबी तक की सपोर्ट |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉइड ओरियो |
रियर कैमरा | 13 मेगापिक्सल का सेंसर |
फ्रंट कैमरा | सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर |
बैटरी | 3000 एमएएच |
वजन | 153 ग्राम |