सैमसंग ने उतारे गैलेक्सी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन

6/8/2018 5:11:45 PM

जालंधर- कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अमरीका में अपने Galaxy J3 (2018) और Galaxy J7 (2018) स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। Samsung ने गैलेक्सी जे सीरीज़ के इन स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि आधिकारिक प्रेस रिलीज़ में इन हैंडसेट के किफायती होने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा सभी स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। वहीं कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी अमरीका में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इन हैंडसेट के लांच किए जाने के संबंधी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि ये स्मार्टफोन बीते साल जून में लांच किए गए Galaxy J3 (2017) और Galaxy J7 (2017) के अपग्रेड हैं।

 

 

Samsung Galaxy J3 (2018)

Galaxy J3 (2018) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्पले 5 इंच, रेज्योलूशन (720x1280 पिक्सल), रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। कंपनी ने अभी इस फोन की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया है।

 

 

Samsung Galaxy J7 (2018)

Samsung Galaxy J7 (2018) में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। कंपनी ने इस फोन के बारे में भी बड़ी बैटरी होने की जानकारी दी है, लेकिन क्षमता का खुलासा नहीं किया है।

 

बता दें कि Samsung Galaxy J3 (2018) और Galaxy J7 (2018) स्मार्टफोन्स सैमसंग नॉक्स इंटीग्रेशन के साथ आएंगे। इसके अलावा हैंडसेट में सैमसंग+ एप्प है जिससे रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि अाने वाले समय इन दोनों स्मार्टफोन्स की पूर्ण रूप से डिटेल्स सामने अाएगी। 

Punjab Kesari