Samsung Galaxy Fold दूसरी प्री-बुकिंग में मात्र आधे घंटे में हो गया सोल्ड-आउट

10/11/2019 5:25:56 PM

गैजेट डेस्क : सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड 4 अक्टूबर को लॉन्च होने के बाद से देश में जबरजस्त डिमांड में है। अपनी पहली प्री-बुकिंग में केवल आधे घंटे में सोल्ड-आउट यानी सारे यूनिट्स की बिक्री कर इस स्मार्टफोन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अब एक बार फिर से अपनी दूसरी प्री-बुकिंग में यह स्मार्टफोन सोल्ड-आउट हो चुका है। स्टॉक खत्म होने की वजह से सैमसंग को भारत में अपने ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग को बंद करनी पड़ी है। पहली प्री-बुकिंग में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के सभी 1600 यूनिट्स बिक गए थे। 

 

20 अक्टूबर को गैलेक्सी फोल्ड की डिलवरी 

 

सैमसंग का कहना है कि प्री-बुकिंग ऑर्डर सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ देश के 35 शहरों में 315 रिटेल स्टोर्स के माध्यम से पोस्ट किए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी। 


Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशन्स 

 

  • डिस्प्ले (प्राइमरी) : 7.30 इंच

  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 

  • फ्रंट कैमरा : 10-मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 16-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल

  • रैम : 12GB

  • स्टोरेज : 512GB

  • बैटरी : 4380mAh

  • ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई

  • रेज़ोल्यूशन : 1536x2152 पिक्सेल

Edited By

Harsh Pandey