सैमसंग का नया गैलेक्सी फिट 2 फिटनेस ट्रैकर भारत में हुआ लॉन्च, 4 हजार रुपये से कम है कीमत

10/17/2020 5:35:29 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए गैलेक्सी फिट 2 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसे 16 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इसे अमेज़न और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे।

  1. सैमसंग के गैलेक्सी फिट 2 फिटनेस ट्रैकर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 1.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, वहीं बेहतर विजिबिलिटी के लिए इस फिटनेस ट्रैकर में 450 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  2. गैलेक्सी फिट 2 फिटनेस ट्रैकर में यूजर को 70 वॉच फेसिस डाउनलोड करने को मिलते हैं, वहीं आप इन्हें कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।
  3. पांच ऑटोमैटिक वर्कआउट मोड्स के अलावा इसमें स्लीप स्कोर ऐनालिसिस सिस्टम दिया गया है।
  4. यूजर को स्ट्रेस से बचाने के लिए गैलेक्सी फिट 2 फिटनेस ट्रैकर में स्ट्रेस ट्रैकिंग का भी फीचर मिलता है। यह यूजर के स्ट्रेस में होने पर ब्रीदिंग गाइड की मदद से जानकारी दिखाता है।
  5. यह फिटनेस ट्रैकर 159mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है।
  6. फिटनेस ट्रैकर को पानी में भी यूज़ किया जा सकता है। 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस की रेटिंग मिली हुई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static