Samsung Galaxy F22 भारत में 6 जुलाई को होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

7/1/2021 12:01:13 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एम22 स्मार्टफोन को भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की बिक्री सबसे पहले फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। इस फोन को 25W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया जाएगा और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई होगी।

इस फोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड, एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जोकि 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। सैमसंग के इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सैटअप मिलेगा जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का रहेगा। यह गैलेक्सी एफ सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला कंपनी का चौथा फोन होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि चाहे कंपनी इस फोन को 25W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ ला रही है लेकिन इसके बॉक्स में आपको 15W का ही चार्जर मिलेगा। इस फोन में ब्लूटूथ V5.0, Wi-Fi 802.11ac और NFC की सपोर्ट मिलेगी। 4G LTE कनेक्टिविटी तकनीक पर काम करने वाले इस फोन के 6GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपए के करीब हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static