सैमसंग के Galaxy C7 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट मिलनी शुरू

11/19/2017 3:59:33 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल अपने कई स्मार्टफोन्स का एेलान किया है। वहीं, अब कंपनी ने एंड्रॉयड नॉगट अपडेट को मिड लैवल रेंज स्मार्टफोन्स के लिए रोल-अॉउट कर दिया है। पहले से कई सैमसंग स्मार्टफोन्स ने एंड्रॉयड नॉगट अपडेट प्राप्त किया है और अब लेटेस्ट Galaxy C7 स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध किया गया है। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy C7 स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट प्राप्त करना शुरू कर दिया है। लांच होने के बाद अब तक यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चल रहा है। यह अपडेट 1142MB का है। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट प्राप्त होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी सी 7 स्मार्टफोन पहले से ज्यादा शानदार होने का दावा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static