Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Book S अल्ट्रा-लाइटवेट लैपटॉप

8/8/2019 3:26:11 PM

गैजेट डेस्क : लैपटॉप के सेगमेंट में वापसी करते हुए सॅमसंग ने अपना नया अल्ट्रा-लाइटवेट और अल्ट्रा-थिन लैपटॉप Galaxy Book S पेश किया है। यह ऑलवेज-ऑन कनेक्टेड मोड पर काम करता है। 23 घंटे की बैटरी बैक-अप के साथ सैमसंग कंपनी ने इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर इनस्टॉल किया है। इस लैपटॉप का डिज़ाइन पिचले वर्जन Galaxy Book 2 पर ही आधारित है। इसकी शुरूआती कीमत 71,000 रुपये तय की गई है। 


Samsung Galaxy Book S को कैसे करें आर्डर 

 

 

सैमसंग कंपनी ने अपने नए लैपटॉप को लेकर घोषणा की है कि यह यूएस जैसे चुनिंदा ग्लोबल टेक मार्केट्स में ही उपलब्ध रहेगा। हालाँकि कंपनी ने भारत में इसे लॉन्च करने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है। इसको दो कलर ऑप्शंस - अर्थी गोल्ड और मरकरी सिल्वर में पेश किया गया है। 


Samsung Galaxy Book S स्पेसिफिकेशन समरी 

 

  • डिस्प्ले स्क्रीन : 13.30 इंच , फुल-HD डिस्प्ले 

  • डिस्प्ले रेसोलुशन : 1920x1080

  • रैम : 8 GB 

  • इंटरनल स्टोरेज : 512 GB 

  • ब्लूटूथ 5.0 

  • वजन : 0.96 किलोग्राम 

  • प्रोसेसर - Snapdragon 8cx 2.84 ghz 

 

Edited By

Harsh Pandey