चार रियर कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy A9 लॉन्च

10/11/2018 4:34:40 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अाज दुनिया का पहला चार रियर कैमरे से लैस स्मार्टफोन Galaxy A9 (2018) लॉन्च कर दिया है। इसमें 24 मेगापिक्सल f/1.7 मेन कैमरा, 10-मेगाफिक्सल f/2.4 टेलीफोटो लेंस (2X ऑप्टिकल जूम), 8-मेगापिक्सल 120-डिग्री अल्ट्रा वाइड-एंगल और 5-मेगापिक्सल f/2.2 डेप्थ कैमरे का सेटअप है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मलेशिया, क्वालालंपुर में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। इस नए स्मार्टफोन की शुरुअाती कीमत EUR 599 (लगभग 51,300 रुपए) और टॉप मॉडल की कीमत GBP 549 (लगभग 53,700 रुपए) है। यह नया स्मार्टफोन नवंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy A9 (2018) में 6.3-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। फोन में 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के ऑप्शन में आएगा। वहीं, फोन में 128 जीबी की स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

बताया जा रहा है कि कंपनी मार्केट के हिसाब से स्मार्टफोन में रैम वेरिएंट को पेश करेगी। इस स्मार्टफोन में 3,800mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन के बैक पर सिक्युरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। 

कनेक्विटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 ऑडियो जैक है। बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को Caviar Black, Lemonade Blue और Bubblegum Pink कलर ऑप्शन में पेश किया है। 

 

 


 

Jeevan