Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 48MP रोटेटिंग ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन

7/19/2019 11:54:53 AM

गैजेट डैस्क : Samsung ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Galaxy A80 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। A सीरीज़ का यह सातवां स्मार्टफोन है जिसे वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 48 मेगापिक्सल के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। इस फोन को लेकर सैमसंग ने दावा किया है कि यह हाई एन्ड प्रफोर्मेंस देगा। जैसे ही यूजर्स कैमरा एप में सैल्फी मोड सिलैक्ट करेंगे फोन के बैक से तीन कैमरे ऑटोमैटिकली पॉप-अप होकर आगे की ओर रोटेट हो जाएंगे।

 

  • सैमसंग गैलेक्सी A80 की कीमत 47,990 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसकी प्री-बुकिंग 22 जुलाई से 31 जुलाई के बीच करवा सकेंगे। इस समय अवधि  में बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस भी मिलेगी। नए फोन को सैमसंग गोस्ट वाइट, फैंटम ब्लैक और ऐंजल गोल्ड कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी।

Samsung Galaxy A80 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस न्यू इनफिनिटी sAMOLED
प्रोसैसर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर 
रैम 8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
सिक्योरिटी ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 3700mAh 
खास फीचर 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
कैमरा 48MP+8MP+3D डेप्थ सैंसर
रिकार्डिंग 4K यूएचडी 
खास कैमरा फीचर्स स्लो-मोशन और अल्ट्रा वाइट वीडियो शूटिंग

Hitesh