48MP रियर कैमरे के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया नया गैलेक्सी A80

4/11/2019 10:36:11 AM

गैजेट डैस्क : दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग ने रोटेटिंग कैमरे वाले अपने पहले स्मार्टफोन Galaxy A80 को थाइलैंड में लॉन्च कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दिए गए ट्रिपल लैंस कैमरे को स्लाइडर मैकेनिजम पर तैयार किया गया है जैसा कि हम पहले ओप्पो फाइंड X स्मार्टफोन में देख चुके हैं। 

  • यह कम्पनी का पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसैसर शामिल किया गया है। वहीं फोन की डिस्प्ले पर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर ऑप्शन्स में लाया जाएगा। इस नए गैलेक्सी A80 फोन की कीमत 649 euro (लगभग 50,500 रुपए) रहेगी और इसकी बिक्री 29 मई से शुरू होगी।

PunjabKesari
Samsung Galaxy A80 के स्पैसिफिकेशन्स :

डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी 
स्क्रीन रेसोलुशन 2400X1080 पिक्सल्स
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर
RAM 8GB
इंटर्नल स्टोरेज 128GB
बैटरी 3700mAh
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 48MP+8MP+ ToF डेप्थ सेंसर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static