भारत में आज लांच हो सकता है Samsung Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन

1/10/2018 11:51:45 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग आज अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A8 प्लस (2018) को भारत में लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और इसी दौरान इस स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। 
 

सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच (रेजल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  4-बिट एक्सीनॉस 7885 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  4GB/6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  16MP + 8MP
बैटरी  3,500mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G, वाई-फाई, ब्लूटुथ 5, NFC, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static