सैमसंग आज भारत में लॉन्च करेगी पहला ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन

9/25/2018 10:36:34 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग आज भारत में अपने पहले ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन Galaxy A7 को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपए के आसपास रहेगी।

लाजवाब डिजाइन के साथ बेहतरीन डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक सैमसंग के मौजूदा स्मार्टफोन्स के जैसे ही होगी। गैलेक्सी ऐ7 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी जो 1080x2220 पिक्सल रेसोल्यूशन को सपोर्ट करेगी।

ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप

इस स्मार्टफोन में  f/1.7 अपर्चर को सपोर्ट करने वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी ऑटोफोक्स सेंसर दिया गया है। सबसे उपर f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वहीं सबसे नीचे  f/2.4 अपर्चर को सपोर्ट करने वाला 8 मेगापिक्सल का 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू सेंसर दिया गया है। सैल्फी की बात करें तो  f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में  एलईडी फ्लैश, सैल्फी फोक्स, एआर इमोजी और प्रो लाइटनिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरफुल हार्डवेयर

गैलेक्सी ऐ7 में 2.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ग्राहक को 4 जीबी व 6 जीबी रैम की ऑप्शन मिलेगी। वहीं स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी की स्टोरेज ऑप्शन्स दी गई होंगी। एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो की सपोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी मिलेगी। 

Hitesh