ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018), जानें कीमत और फीचर्स

9/25/2018 3:58:54 PM

गैजट डेस्कः सैमसंग Galaxy A7 (2018) आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते साउथ कोरिया में पेश किया गया था। स्मार्टफोन स्लीक और ग्लॉसी बैक डिजाइन के साथ आता है और देखने में काफी आकर्षक है।

जानिए शुरुआती कीमत
सैमसंग Galaxy A7 (2018) की भारत में शुरुआती कीमत 23,990 रुपए है। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 64 जीबी स्टोरेज + 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए है और एक 128 जीबी स्टोरेज + 6 जीबी रैम वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 28,990 रुपए है। नए सैमसंग Galaxy A7 (2018) को फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल किया जाएगा।

कलर अॉप्शन में होगा पेश
स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर अॉप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन को दो दिन स्पेशल प्रिव्यू सेल के लिए पेश किया जाएगा, जो 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट और सैमसंग ई-शॉप पर शुरू होगी। इसके बाद इसे ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) में 6-इंच एफएचडी+ (1080 × 2220) सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले है, जो 18.5:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इसमें Exynos 7885 SoC दिया गया है जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ आता है। डिवाइस में 3,300 एमएएच बैटरी है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ओएस पर चलता है।

रैम और स्टोरेज 
रैम और स्टोरेज की बात करें तो आप डिवाइस को 64 जीबी स्टोरेज + 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज + 6 जीबी रैम अॉप्शन के बीच चुन सकते हैं। इसमें 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। सैमसंग A7(2018) में डॉल्बी एटमोस, सैमसंग Pay और बिक्सबी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह नए गैलेक्सी J-सीरीज डिवाइस पर देखे गए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है।

Isha