सैमसंग ने घटाई Galaxy A9 और Galaxy A7 की कीमतें

5/11/2019 3:15:36 PM

गैजेट डैस्कः सैमसंग ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 (2018) और Galaxy A7 (2018) की कीमतों में कटौती की है। गौरतलब है कि सैंमसंग ने इस साल जनवरी में भी Samsung Galaxy A7 (2018) की कीमत में कटौती की थी वहींGalaxy A9 (2018) की कीमतों में भी अप्रैल महीने ने सुधार हुआ था।

नई कीमतें ऑनलाइन स्टोर में लिस्टेड
दोनों स्मार्टफोन्स की नई कीमत के साथ सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर में लिस्टेड हैं। इसके साथ ही मुंबई स्थित स्मार्टफोन रिटेलर ने भी दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की पुष्टि की है। सैंमसंग ने इस साल जनवरी में भी Samsung Galaxy A7 (2018) की कीमत में कटौती की थी वहींGalaxy A9 (2018) की कीमतों में भी अप्रैल महीने ने सुधार हुआ था।

सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर में दर्ज कीमत के अनुसार, अब Samsung Galaxy A9 (2018) की शुरुआती कीमत 25,990 रुपS है जो कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। कटौती से पहले ये स्मार्टफोन 28,990 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद था वहीं इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उसकी कीमत 28,990 रुपए हो गई है जो पहले 31,990 रुपए थी। सैमसंग ने Galaxy A9 (2018) को 36,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था।

बात की जाए Samsung Galaxy A7 (2018) की तो इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 15,990 रुपए में मिल रहा है जिसकी पहले कीमत 18,990 रुपये थी। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसकी पहले कीमत 22,990 रुपए थी। बता दें कि कंपनी ने Galaxy A7 (2018) को 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पिछले साल सिप्तंबर में लॉन्च किया था। सैमसंग द्वारा प्राइस कट किए जाने पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सैमसंग स्टोर में जहां ये दोनों स्मार्टफोन कम की गई कीमत में मिल रहे हैं वहीं फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम पर इनकी कीमत पुरानी वाली ही हैं।
 

Isha