Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट

10/16/2021 1:44:55 PM

गैजेट डेस्क: Samsung ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Galaxy A52s 5G के नए कलर वेरिएंट (औसम मिंट) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को अभी पिछले महीने ही लाया गया है जिसमें 5G कनेक्टिविटी की सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मिलता है।

कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy A52s 5G के नए औसम मिंट कलर को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। इस नए वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। इससे पहले इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया जा रहा था जिसकी कीमत 35,999 रुपये है।

Samsung Galaxy A52s 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5-इंच की FHD+, सुपर AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 778G

रैम

8GB/ 6GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB/ 256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 5MP (मैक्रो लेंस) + 5MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

4,500 mAh (25W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-C पोर्ट

 

Content Editor

Hitesh