भारत में सस्ता हुआ सैमसंग का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड फोन, जानें नई कीमत

7/26/2020 10:34:12 AM

गैजेट डैस्क: दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला सैमसंग का लोकप्रिय स्नार्टफोन Galaxy A51 भारत में सस्ता हो गया है। इस फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। इसे 27,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन 1,000 रुपये का प्राइस-कट मिलने के बाद अब इसे 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A51 को ग्लोबली शानदार प्रतिक्रिया मिली है। साल 2020 की पहली तिमाही में जनवरी से मार्च तक यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन रहा है।

Samsung Galaxy A51 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड Infinity-O

प्रोसैसर

10nm Exynos 9611

एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज

512GB

सिक्योरिटी

स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन फीचर

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP(प्राइमरी)+ 5MP(डेप्थ सैंसर)+ 5MP (मैक्रो सैंसर)+12MP (अल्ट्रा-वाइड लैंस)

खास कैमरा फीचर्स

स्टेडी विडियो, UHD रिकॉर्डिंग और AR डूडल

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

4,000 mAh

खास फीचर

15W फास्ट चार्जिंग

Hitesh