अगले हफ्ते भारतीय बाजार में एंट्री लेगा Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन

6/12/2020 10:52:59 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग अपनी A-सीरीज़ के नए मिडरेंज स्मार्टफोन Galaxy A21s को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे अगले सप्ताह भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दी गई 5000mAh की बैटरी जिसको लेकर कम्पनी ने कहा है कि ये बेहतरीन बैटरी बैकअप देगी वहीं फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy A21s के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की AMOLED इनफिनिटी-O

प्रोसैसर

2.0Ghz ऑक्टाकोर सैंसर

रैम

3 जीबी/4जीबी/6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी/64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI Core

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP(प्राइमरी लेंस) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

13MP

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग

Hitesh