ट्रिप्ल रियर कैमरे के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A20s, जानें फीचर्स

9/25/2019 12:00:48 PM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने अपनी A-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Galaxy A20s को लॉन्च कर दिया है। इसे फिलहाल मलेशिया और फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसे खास तौर पर कम्पनी ने अपने Galaxy A20 की कामयाबी के बाद बाजार में उतारा है। 

  • सैमसंग ने नए Galaxy A20s का केवल एक वेरियंट लॉन्च किया है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 मलेशियाई मुद्रा (करीब 12,000 रुपए) रखी गई है। ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रैड कलर में खरीद पाएंगे। 

Galaxy A20s के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी
प्रोसैसर 1.8GHz ऑक्टा कोर 
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई
रैम 3 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 32 जीबी
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 13MP (प्राइमरी)+8MP (अल्ट्रा-वाइड)+5MP (डेप्थ सेंसर)
सैल्फी कैमरा 8MP
खास फीचर रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर
बैटरी 4000mAh


 

Hitesh