Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold भारत में हुआ लॉन्च , जानिये कीमत और फीचर्स

10/1/2019 5:34:20 PM

गैजेट डेस्क : सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपने गैलेक्सी फोल्ड फ़ोन (Galaxy Fold) को भारत में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी फोल्ड को पहली बार फरवरी में पेश किया गया था। शुरू में तकनीकी खराबियों के चलते इस फ़ोन को समीक्षकों की आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सैमसंग ने फ़ोन के ओरिजिनल मॉडल में कुछ सुधार किए और ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसके डिजाइन में खामियों को ठीक किया।

इस लेटेस्ट सैमसंग फोन की खासियत इसका फोल्डेबल डिस्प्ले है जो यूज़र्स को फ़ोन टेबलेट डिवाइस जैसे शेप में बदलने की सुविधा देता है। इसमें शामिल कुल छह कैमरे है। फ्रंट में तीन अलग-अलग कैमरा और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो की सेकेंडरी डिस्प्ले और 512GB इंटरनल स्टोरेज।

 

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के ख़ास फीचर्स 

 

 

भारत में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1,64,999 रुपये रखी गई है। इसका केवल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट ही उपलब्ध है। फोन कॉस्मॉस ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। सैमसंग शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर से भारत में गैलेक्सी फोल्ड के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर देगा। इसकी डिलवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग सैमसंग ई -शॉप के माध्यम से होगी। ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा 35 शहरों में चुनिंदा 315 आउटलेट्स से हो सकेगी। 

 


सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड दो डिस्प्ले शामिल है। फ्रंट में एक फ्लैट स्क्रीन है और दूसरा इंटरनल स्क्रीन जो एक फोल्डेबल डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है। फ्रंट डिस्प्ले में HD + (840x1960 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और 21: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 4.6 इंच का सुपर AMOLED पैनल है। दूसरी ओर फोल्डेबल डिस्प्ले में 7.3 इंच का इन्फिनिटी फ्लेक्स डायनामिक AMOLED पैनल है जिसमें QXGA + (1536x2152 पिक्सल) का रिज़ॉल्यूशन 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड पर कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4 जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।


स्पेसिफिकेशन समरी 

 

 

  • डिस्प्ले (प्राइमरी) : 7.30 इंच
  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 

  • फ्रंट कैमरा : 10-मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 16-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल

  • रैम : 12GB

  • स्टोरेज : 512GB

  • बैटरी : 4380mAh

  • ओएस : एंड्राइड 9 पाई

  • रेज़ोल्यूशन : 1536x2152 पिक्सेल

Edited By

Harsh Pandey