सैमसंग अब चीन की बजाय यूपी में बनाएगी डिस्प्ले, सरकार करेगी 5,000 करोड़ रुपये की मदद

12/14/2020 2:38:05 PM

गैजेट डैस्क: पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया की टेक्नोलॉजी कंपनियों ने चीन से दूरी बनाई है और भारत की ओर अपना रुख किया है। इनमें दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भी शामिल हो गई है। सैमसंग ने खुद को चीन से भारत के उत्तर प्रदेश में रीलोकेट करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश में सैमसंग कंपनी को स्थापित करने के लिए योगी सरकार करीब 5,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने वाली है। इससे पीएम मोदी की मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ावा मिलेगा और भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सैमसंग को वित्तीय सहायता के तौर फैक्ट्री स्थापित करने के लिए ट्रांसफर ऑफ लैंड और टैक्स में भी छूट का लाभ दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सैमसंग ने ही उत्तर प्रदेश सरकार से टैक्स में छूट समेत कई तरह के बेनिफिट्स की मांग की थी, जिससे कंपनी को डिस्प्ले फैक्ट्री स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में सैमसंग की डिस्प्ले फैक्ट्री स्थापित होने से तत्काल करीब 510 डॉयरेक्ट जॉब जनरेट होंगी। इस फैक्ट्री में अगले साल तक काम शुरू हो जाएगा।

Hitesh