सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

5/14/2018 3:14:32 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस को पिछले साल अप्रैल के महीने में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। मुंबई आधारित महेश टेलीकॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करके इस प्राइस कट की जानकारी दी है। 

 

ट्वीट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S8 (64GB) की कीमत 45,990 रुपए है, लेकिन अब अाप इसे फ्लिपकार्ट पर 37,990 रुपए में खरीद सकते है। गैलेक्सी S8 प्लस (64GB) की कीमत 51,990 रुपए है। वहीं, अब अाप इसे 43,990 रुपए में खरीद सकेंगे। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं, गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल्स के साथ है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट 2.3GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसैसर के साथ इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इनमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Punjab Kesari