सैमसंग ने पेश किया नया Galaxy Home speaker
8/9/2018 10:36:18 PM
जालंधर- सैमसंग ने अाज न्यू यॉर्क में आयोजित इंवेट के दौरान अपना गैलेक्सी होम स्मार्ट स्पीकर भी पेश किया है। गैलेक्सी होम में Bixby वॉयस असिस्टेंट भी उपलब्ध है। इसमें 8 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। कंपनी ने यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए Spotify के साथ पार्टनरशिप की है। इससे यूजर्स को क्रॉस-प्लेटफार्म म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा।

वहीं नेचुरल साउंड प्रोसेसिंग की वजह से इसका साउंड आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी कॉन्सर्ट में बैठे हो।माना जा रहा है कि गैलेक्सी होम स्पीकर अमेजन इको और गूगल मिनी को कड़ी टक्कर देगा। इसके साथ ही सैमसंग वॉयस असिस्टेंट अब और बेहतर हुआ है। वॉयस असिस्टेंट से अब बात कर पाएंगे।

यानी आपको हर बार जिस विषय से अपने बात शुरू की है उसे दोहराना नहीं पड़ेगा। अापको बता दें कि कंपनी के इस नए स्पीकर की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Punjab में आज : CM मान ने कई फैसलों पर लगाई मोहर तो वहीं बंद होने जा रहा ये Toll Plaza! पढ़ें Top 10

