Samsung ने पेश किया ट्रिपल रियर कैमरे से लैस स्मार्टफोन

9/20/2018 7:03:33 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने पहले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस Galaxy A7 (2018) स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। ट्रिपल रियर कैमरे के अलावा इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, डॉल्बी एटमस ऑडियो टेक्नोलॉजी और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Samsung Galaxy A7 (2018) की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि, सैमसंग ने बताया है कि यह चुनिंदा यूरोपीय और एशियाई मार्केट में उपलब्ध होगा। अाइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के बारे में...

Samsung Galaxy A7 (2018)

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिेएंट होंगे जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। फोन में ड्यूल-सिम, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अॉपरेटिंग सिस्टम को दिया गया है। वहीं 168 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 3300 एमएएच की दी गई है। 


कैमरा सेक्शन

सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) में तीन रियर कैमरे हैं। इस सेटअप में एक 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इन दोनों सेंसर के अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। वहीं फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर, एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटनिंग मोड से लैस है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी फीचर में कंपनी ने अपने इस फोन में 4जी वीओेएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। अापको बता दें कि सैमसंग 11 अक्टूबर को एक और स्मार्टफोन लांच करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह कंपनी व इंडस्ट्री का पहला चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा।

Jeevan