सैमसंग के इस स्मार्टफोन की लांच से पहले ही बिक्री हुई शुरू

10/15/2017 3:57:51 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले कुछ समय से अपने डुअल कैमरे वाले Galaxy J7+ पर काम कर रही थी, लेकिन फिलीपींस ने इसे लांच से पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 25,260 रुपए है, लेकिन फिलीपींस ने इसे  PHP पर 19,990 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

 

Samsung Galaxy J7+ के फीचर्सः

 डिस्प्ले    5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन) 
 प्रोसैसर     अॉक्टा कोर प्रोसैसर
 रैम  4GB
 इंटर्नल स्टोरेज  32GB
 रियर कैमरा  13MP/5MP
 फ्रंट कैमरा    16MP
 बैटरी   3,000mAh
कनैक्टिविटी  4जी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो USB 2.0 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static