भारत में शुरू हुई OnePlus 6 रेड एडिशन की बिक्री, जानें डिटेल्स

7/16/2018 1:37:28 PM

जालंधर- वनप्लस 6 का रेड एडिशन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह खास मेटेरियल डिज़ाइन से लैस है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लाल रंग के ग्लास जैसा है और किनारे पर सिल्वर लाइन का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन की कीमत 39,999 रुपए है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी को दिया गया है। अाप इस नए स्मार्टफोन वनप्लस डॉट इन और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। बता दें कि इससे पहले यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट वेरियंट में मौजूद है। 

 

 

OnePlus 6 रेड एडिशन स्मार्टफोन

OnePlus 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें  6.28 इंच का फुल एचडी +, रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845, क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज और बैटरी 3300mAh की है। 

 

 

वनप्लस 6 में बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है जो एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएम 376 सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। अब देखना होगा कि इस नए फोन को भारतीय यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

Jeevan