रॉयल एनफील्ड ने शुरू किया फिर से उत्पादन, लोगों को अब घर पर ही मिलेगी टैस्ट ड्राइव

5/7/2020 9:32:53 PM

ऑटो डैस्क: सरकार के आदेश के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने भी अब तक अपने प्लांट बंद किए हुए थे, लेकिन अब नए आदेश के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने 45 दिनों बाद 6 मई को अपने ओर्गादम स्थित प्लांट को खोल दिया है जहां उत्पादन शुरू कर दिया गया है। कम्पनी ने अभी सिर्फ एक प्लांट को ही खोला है तथा कम से कम स्टाफ के साथ एक शिफ्ट में काम यहां चल रहा है।

रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि जो कर्मचारी प्लांट या उसके आस पास रहते है उन्हें काम में पहले लगाया जाएगा। इस दौरान प्लांट को सेनिटाईज रखा जाएगा तथा कम्पनी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करेगी।

घर पर ही मिलेगी टैस्ट ड्राइव

रॉयल एनफील्ड अब लोगों को घर पर ही टैस्ट ड्राइव की सुविधा उपलब्ध कराने वाली है। आपको बता दें कि मौजूदा ग्राहकों को राहत देते हुए कम्पनी ने बाइक पर फ्री सर्विस व वारंटी को दो महीने तक के लिए बढ़ा दिया था।



 

Hitesh