Royal Enfield ने लॉन्च की खास मोबाइल एप्प, मिलेगी बाइक सर्विसिंग से लेकर रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा

8/21/2020 11:40:55 AM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई मोबाइल एप्प को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही इस मोबाइल एप्प को एंड्रॉयड व iOS प्लैटफोर्म्स के लिए उपलब्ध भी करा दिया गया है। इस नई एप्प के जरिए आप रॉयल एनफील्ड की राइड्स व इवेंट्स के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी मदद से कंपनी के आधिकारिक सर्विस सेंटर में बाइक की सर्विस भी बुक कर सकते हैं।

इस एप्प में छोटी-मोटी समस्याओं को खुद से ठीक करने की जानकारी दी गई है। इसकी मदद से तुरंत रोडसाइड असिस्टेंस के लिए भी कांटेक्ट किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब आपको अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक को बुक करने के लिए डीलरशिप जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इसकी जगह पर आप रॉयल एनफील्ड एप्प से ही नई बाइक बुक भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान में रॉयल एनफील्ड कुल पांच मोटरसाइकिल मॉडल्स की बिक्री कर रही है जिनमें बुलेट, क्लासिक, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल हैं।

Hitesh