6 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें संभावित कीमत

10/23/2020 2:19:56 PM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड के अपकमिंग मोटरसाइकिल मिटिओर 350 को जल्द ही अब भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक आधुनिक फीचर्स से लैस इस मोटरसाइकिल को 6 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाना तय किया गया है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को थंडरबर्ड से प्रेरित बनाया गया है। इसे टियरड्राप फ्यूल टैंक, गोलाकार हेडलाइट और ब्राइट रंगों के विकल्प के साथ लाया जाएगा। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 भारतीय बाजार में जावा के मोटरसाइकिल, बेनेली इम्पीरियल 400 व हाल ही में लॉन्च हुई होंडा हाईनेस सीबी350 को टक्कर देने वाला है।

खास बात यह है कि इस मोटरसाइकिल को स्प्लिट सीट व अलॉय व्हील के साथ ही लाया जाएगा। इसमें नया स्विचगियर, LED DRL, LED टेललाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम और USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें से कई तो फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स बताए जा रहे हैं।

आकार में बड़ा होगा यह मोटरसाइकिल

मिटिओर 350 की लंबाई 2140 mm, उंचाई 1140mm, और सीट की हाइट 765 mm बताई जा रही है। इसके अलावा 170 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 1400 mm का व्हीलबेस दिया गया है। कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी देगी।

इंजन

नए मिटिओर 350 में कंपनी ने 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

मिटिओर 350 में मिलेंगे Ceat के टायर्स

इस मोटरसाइकिल में कंपनी Ceat कंपनी के टायर्स का प्रयोग कर रही है। इसके फ्रंट में 19 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील दिया गया है।

संभावित कीमत

नया मिटिओर 350 बाजार में लांच होने के बाद सीधे तौर पर कंपनी के अपने ही Thunderbird को रिप्लेस कर देगा। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को 1.65 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच कर सकती है।

Hitesh