ABS फीचर के साथ रॉयल एनफील्ड ने बाजार में उतारे बुलेट 350 और 350ES

4/5/2019 4:22:57 PM

ऑटो डेस्कः रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 व 350ES को बाजार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर के साथ उतारा है जिसकी कीमत 1.21 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तथा बुलेट 350ES की कीमत 1.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट सीरीज भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है, जो अपने कंफर्ट व परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। नई अपडेट्स के साथ रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बढ़त दर्ज की जा सकती है। इस अपडेट को नए सुरक्षा नियमों के कारण लाया गया है जिसमें 125cc से कम क्षमता वाले मोटरसाइकिल में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) व उससे अधिक क्षमता वाले मोटरसाइकिल में ABS का लगा होना अनिवार्य कर दिया गया है।इसे 1 अप्रैल 2019 से लागू किया गया है।

रॉयल एनफील्ड ने दोनों बाइक में सिंगल चैनल ABS लगाया है जिससे इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है। बिना CBS वाले वर्जन के मुकाबले बुलेट 350 व 350ES की कीमत 3500 रुपयें अधिक है। डुअल चैनल लगाने पर कीमतें 11,000 रुपयें तक बढ़ सकती थी।  रॉयल एनफील्ड ने दोनों बाइक्स में सिंगल चैनल ABS के साथ साथ रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन सिस्टम भी लगाया है।

बुलेट 350 व 350ES के साथ ही कंपनी की सभी बाइक्स अब ABS फीचर के साथ उपलब्ध है और नए सुरक्षा नियमों का पालन करते है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 व 350ES में समान इंजन का प्रयोग किया है। इनमें 346cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो 19.8 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में फ्रंट में 280mm का डिस्क ब्रेक व रियर में 153mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है लेकिन बुलेट 350ESमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए है। जिससे ब्रेकिंग और बेहतर हो जाती है। 

 

Isha