टैस्टिंग के दौरान नजर आई रॉयल एनफील्ड हंटर 350, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

1/30/2021 12:58:18 PM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का काम कर रही है। बीते साल ही कंपनी ने अपनी नई रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को भारतीय बाजार में उतारा है और अब कंपनी 350 सीसी सेगमेंट में अपनी नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जोकि नए ‘जे' प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी रेट्रो-क्लासिक बाइक्स की अगली-जनरेशन के लिए करेगी। इस अपकमिंग बाइक के नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पेटेंट दस्तावेजों से पता चला है कि इसे हंटर 350 के नाम से लाया जा सकता है।

हाल ही रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 को टैस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इस मोटरसाइकिल की लीक हुई तस्वीरों में इसके साइड प्रोफाइल को देखा जा सकता है। इस बाइक में गोल हेडलैम्प, एक साधारण सा फ्यूल टैंक और ट्रिपर नेविगेशन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल सकता है। इसमें  अलॉय व्हील और एक ब्लैक कलर का अपवर्ड-स्वीपिंग एग्जॉस्ट दिया गया होगा। देखने में तो लग रहा है कि यह लगभग प्रोडक्शन रेडी मॉडल ही है।
 

Hitesh