Royal Enfield ने भारत में शुरू की नई Hunter 350 की डिलीवरी
8/22/2022 4:52:50 PM
ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों अपनी बाइक हंटर 350 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 1,49,900 रुपये (एक्स शोरूम) शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा था। अब रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 की डिलीवरी शुरू कर दी है। अपने आकर्षक डिजाइन, शानदार कलर ऑप्शंस और अच्छी पावर के दम पर यह बाइक आने वाले टाइम में बेस्ट सेलिंग बाइक हो सकती है।
वेरिएंट और कलर ऑप्शन
Royal Enfield ने Hunter 350 को Retro, Metro Dapper और Metro Rebel जैसे ट्रिम में अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है। Hunter 350 Retro वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है और यह फैक्ट्री ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं Hunter 350 Metro Dapper वेरिएंट की कीमत 1,63,900 रुपये है और यह वाइट, ऐश और ग्रे कलर ऑप्शन में है। Hunter 350 Metro Rebel वेरिएंट्स की कीमत 1,68,900 रुपये है और यह ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।
इंजन
Hunter 350 के इंजन मे कोई बदलाव न करते हुए इसमें 349cc का इंजन दिया गया है। जोकि 20.2hp की पावर पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।
लुक और फीचर्स
Hunter 350 के लुक और फीचर्स की बात करें तो राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, डुअल चैनल एबीएस, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक के साथ ही ट्रिपर नैविगेशन शामिल हैं।