ABS फीचर के साथ लांच हुअा रॉयल एनफील्ड Himalayan

9/8/2018 11:35:03 AM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ टुअरर बाइक हिमालयन को लांच किया है। इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने 350 Classic Signals एडिशन में एबीएस दिया गया था जिसे पिछले महीने लांच किया गया था। वहीं कंपनी ने भारत में अपनी इस नई बाइक की कीमत  1.79 लाख रुपए रखी है यानी यह नॉन एबीएस वर्जन के मुकाबले 11,000 रुपए महंगी है।

पावर डिटेल्स

इस नई बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड 411 cc, लॉन्ग स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 24 बीएचपी का पावर और 4250 rpm पर 32 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी ने बाइक में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं वहीं फ्रंट फोर्क्स पर 'ABS' बैजिंग भी देखने को मिलेगी। बता दें कि ABS Himalayan वर्जन को कंपनी ने तीन कलर्स में उतारा है जिसमें मैटे वाइट, ग्रेनाइट और स्लीट शामिल है।

Jeevan