शुरू हुई रॉयल एनफील्ड हिमालयन ABS वेरिएंट की बुकिंग्स, इतनी महंगी पड़ेगी यह बाइक

9/7/2018 10:28:34 AM

ऑटो डैस्क : रॉयल एनफील्ड जल्द भारतीय बाजार में अपनी एडवैंचरस बाइक हिमालयन के ABS वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कम्पनी ने डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इस मोटरसाइकिल के साधारण वेरिएंट की कीमत 1.68 लाख रुपए है लेकिन इसके ABS वेरिएंट के 10 से 20 हजार रुपए महेंगे होने की उम्मीद है। 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के ABS वेरिएंट में उसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कम्पनी के क्लासिक 350 में दी गई है। ABS तकनीक के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 24.2 BHP की पावर व 32 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

सस्पेंशन का रखा गया खास ध्यान

इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41 mm का फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग की अगर बात की जाए तो मोटरसाइक्लि के फ्रंट में 300 mm की डिस्क ब्रेक व रियर में ABS के साथ 240 mm की डिस्क ब्रेक लगा है। फिलहाल इसे भारत में सबसे अफॉर्डेबल एडवेंचर बाइक कहा जा रहा है।

Hitesh