जल्द लॉन्च होंगी Royal enfield की दो धांसू बाइक Himalayan 450 और Super Meteor 650, टेस्टिंग के दौरान आईं नजर

8/28/2022 9:47:48 AM

ऑटो डेस्क. Royal enfield ने बीते दिनों अपनी बाइक हंटर 350 को लॉन्च किया था। अब कंपनी बहुत जल्द अपनी नई बाइक हिमालयन 450 को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड बाइक सुपर मीटियॉर 650 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में दोनों बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसका वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद कर किया जा रहा है।

PunjabKesari

Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन को 450 सीसी इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है। इस बाइक को K1 नाम के एक नए प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जा सकता है। नई हिमालयन 450 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हिमालयन 450 में 450cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 45bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसमें 21 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियल व्हील हो सकते हैं। वहीं इसमें कुछ अलग तरह का फ्यूल टैंक, छोटी विंडस्क्रीन, ट्यूबलेस टायर, स्पोक व्हील्ज, सिंगल सीट, फ्लैट हैंडलबार और ट्रिपर नैविगेशन जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं। हिमालयन 450 को भारत में 2.7 लाख से 3 लाख रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by ZigWheels (@zigwheels)

Super Meteor 650

रॉयल एनफील्ड इस साल फेस्टिवल सीजन में Super Meteor 650 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें सर्कुलर हेडलैंप, राउंड हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन, फॉरवर्ड फूट पेग्स, ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, 19 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर व्हील, बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ज्यादा पावरफुल इंजन, बेहतर गियरबॉक्स, कंफर्टेबल सीट, लगेज कैरियर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ट्रिपर नैविगेशन सहित कई खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इस बाइक को 3.5 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static