कोरोना वायरस: रॉयल एनफील्ड ने दो महीनें आगे बढ़ाया फ्री सर्विस पीरियड, वारंटी को भी किया एक्सटैंड

4/12/2020 1:50:55 PM

ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है। इसी बात पर ध्यान देते हुए बाइक निर्माता कंपनियां हीरो मोटोकॉर्प, होंडा टू-व्हीलर्स और टीवीएस ने अपने ग्राहकों के लिए वॉरंटी परियड को एक्सटेंड कर दिया है। अब खबर सामने आई है कि इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड का भी नाम जुड़ गया है, जिसने वॉरंटी पीरियड को आगे बढ़ाया है। रॉयल एनफील्ड ने वॉरंटी पीरियड के साथ-साथ फ्री सर्विस को भी एक्सटेंड कर दिया है।

  • रिपोर्ट के मुताबिक जिन ग्राहकों की वॉरंटी और फ्री सर्विस 22 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक सीमित थी, इनके बाइक की वॉरंटी और फ्री सर्विस को दो माह आगे बढ़ा कर जून 2020 तक कर दिया गया है। कम्पनी ने कहा है कि इस लॉकडाउन के दौरान उनकी डीलरशिप, रोड साइ़ड अस्सिटेंट सर्विस पर असर पड़ा है। इसके अलावा कम्पनी इस माह के अंत में 350 सीसी सेगमेंट में अपनी रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को लॉन्च करने वाली थी। अब इसकी लॉन्चिंग को भी कम्पनी ने रोक दिया है।

 

Hitesh