एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लांच हुई Royal Enfield क्लासिक 500

6/2/2018 1:19:06 PM

जालंधरः दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield 500 बुलेट को अमेरिका में स्टैंडर्ड एबीएस के साथ लांच कर दिया है। कंपनी की यह मोटरसाइकिल इसी महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी। वहीं, कलर अॉप्शन की बात करें तो यह मोटरसाइकिल काले और लगून कलर्स में अवेलेबल होगा।  इसके साथ ही ये मिलिट्री कलर्स यानी बैटल ग्रीन, डेजर्ट स्टॉर्म और स्क्वॉड्रन ब्लू में भी अवेलेबल होगी। 

इंजनः
Royal Enfield की इस मोटरसाइकिल में 499सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसके फ्रंट वील में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और पीछे ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस बुलेट के अलावा हिमालयन को भी अपडेट करेगी। वहीं, रॉयल एनफील्ड Classic 500 Pegasus एडिशन मॉडल को इसी साल लांच करेगी। इसे हाल ही में ब्रिटेन और भारत में लांच किया गया था। रॉयल एनफील्ड एबीएस से लैस बुलेट को भारत में भी लांच कर सकती है। 
 

Punjab Kesari