इस खास फीचर के साथ Royal Enfield Classic 350 लांच

2/28/2019 1:12:34 PM

ऑटो डेस्क- अगर आप रॉयल एनफील्ड के नए मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। कंपनी ने Classic 350 के स्टैंडर्ड वर्जन को एबीएस के साथ लांच कर दिया है। नॉन-एबीएस क्लासिक 350 की तुलना में एबीएस वर्जन की कीमत करीब 5,800 रुपए ज्यादा है। बता दें कि  Royal Enfield Classic 350 ABS की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,53,245 रुपए है। 1 अप्रैल से 125 सीसी या उससे ज्यादा की क्षमता वाली बाइक्स में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा। 125 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक्स में इसकी जगह सीबीएस अनिवार्य हो जाएगा। 

PunjabKesari
एबीएस 
ABS यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इसे एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं। इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है। बाइक में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर यह अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है। 

PunjabKesariफीचर्स
क्लासिक 350 में 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 5250 rpm पर 19.8 bhp का पावर और 4000 rpm पर 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इस बाइक के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static