Royal Enfield ने बढ़ाई सुरक्षा, अब फ्रंट के साथ रियर में भी मिलेगी डिस्क ब्रेक

12/3/2018 5:25:16 PM

ऑटो डेस्क- अपनी दमदार बाइक्स के चलते दुनियाभर में जानी जाती कंपनी Royal Enfield ने बुलेट की रेंज को रियर डिस्क ब्रेक के साथ अपडेट कर दिया है। जिसमें अब Royal Enfield Bullet 350 और Bullet 350 ES के रियर में डिस्क ब्रेक अब स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं इससे पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अभी तक सिर्फ ड्रम ब्रेक सेटअप में उपलब्ध थी। बता दें कि रियर डिस्क वाली Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.28 लाख रुपए, Bullet 350 ES की कीमत 1.32 लाख और इसी फीचर के साथ Bullet 500 की कीमत 1.72 लाख रुपए हो गई है।  


नए ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा बुलेट रेंज में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। बुलेट 350 और बुलेट 350 ईएस में 346 cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19 bhp का पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ABS

वहीं बुलेट 500 में 499 cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27 bhp का पावर और 41 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि 1 अप्रैल 2019 से 125 cc और उससे अधिक क्षमता के इंजन वाली बाइक्स में ABS जरूरी हो जाएगा, जिस कारण यह माना जा रहा है कि जल्द ही बुलेट रेंज में एबीएस भी जोड़ा जाएगा। हालांकि, एबीएस से लैस होने के बाद इन बाइक्स की कीमत एक फिर बढ़ने की संभावना है। 

Jeevan