Geneva Motor Show 2018: रोल्स रॉयस ने लॉन्च की लग्जीरियस Phantom VIII
3/16/2018 10:22:19 AM

जालंधर : रोल्स रॉयस ने 2018 जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में नई लग्जीरियस कार Phantom VIII को प्रदर्शित किया है। आपको बता दें कि रोल्स रॉयस की फैंटम सीरीज को वर्ष 1925 में शुरू किया गया था और यह इतिहास की सबसे लम्बी चलने वाली सीरीज है। इस कार का पुराना वर्जन Phantom VII वर्ष 2003 में लांच हुआ था और तब से ही इसने लग्जीरियस कार सैगमैंट में अपनी अलग पहचान बरकरार रखी है।
6.6 लीटर का इंजन
इस 5.9 मीटर लम्बी कार में 6.6 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज्ड V12 इंजन लगा है जो 563 hp की पावर व 900 nm का टार्क पैदा करता है।