आईरोबोट के उत्पाद गूगल असिस्टेंट से लैस

6/25/2019 5:26:56 PM

नई दिल्ली: रोबोटिक वैक्यूम ब्रांड आईरोबोट के स्मार्ट क्लीनिंग रोबोट अब गूगल असिस्टेंट से लैस है और अब ये गूगल होम के माध्यम से मिलने वाले निर्देशों के अनुरूप काम करने में सक्षम है। कंपनी के भारत में अधिकृत वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने आईरोबोट के स्मार्ट क्लीनिंग रोबोट्स में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट की घोषणा की है। 

अब आईरोबोट के उत्पाद गूगल होम से मिलने वाले निर्देशों को समझ सकेंगे और उन पर अमल भी कर सकेंगे। आईरोबोट के उत्पाद अमेजन एलेक्सा को पहले से ही सपोर्ट कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि रूम्बा के लॉन्च के बाद से आईरोबोट रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी में सबसे आगे रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने इनोवेटिव उत्पादों , रणनीतिक भागीदारी और ग्राहक सेवाओं के जरिये ग्राहकों में अपनी पैठ मजबूत बनायी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News

static